कानपुर देहात: जिले में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता मिला. कुछ ग्रामीण अपने खेतों में काम करने के बाद घर वापस जा रहे थे, तभी उनकी नजर एक पेड़ पर पड़ी. पेड़ से एक व्यक्ति का शव रस्सी से झूल रहा था. इसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र के दुर्राजपुर गांव का है. कुछ ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता देखा. मृतक राजपुर कस्बे के सिमटामऊ गांव का रहने वाला था. व्यक्ति घर से फैक्ट्री में काम करने के लिए दिल्ली जाने की बात कहकर निकला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.