कन्नौजः जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल न मिलने पर विवाहिता को घर से बाहर करने का मामले सामने आया है. पीड़ित महिला ने ससुराल वालों पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है. पूरे मामले को लेकर पीड़ित विवाहिता ने ससुराल वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है.
कन्नौजः दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर विवाहिता को किया बेघर - गुरसहायगंज कोतवाली
कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वाले बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे. मांग पूरी नहीं होने पर उसे घर से निकाल दिया.
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मझपुरवा निवासी यासमीन बेगम पुत्री वाहिद जमा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी नगर पंचायत समधन निवासी अरशद हसन पुत्र समीउल्लाह के साथ हुई थी. उसने बताया कि शादी के बाद से ही उसके ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज के रूप में एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे.
मांग पूरी न होने पर पति अरशद हसन सहित सास हबीब बेगम, ननद सीबा मारिया और देवर अहद ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया. पुलिस ने पीड़ित विवाहिता की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है.