कन्नौज:सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर अमरापुर गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मौके पर पहुंचे परिजनों को विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. मायके पक्ष के लोगों ने पति के अवैध संबंधों का विरोध करने पर हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
फांसी के फंदे से झूलता मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप - woman died under suspicious circumstances
यूपी के कन्नौज में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. वहीं, परिजनों का आरोप है कि अवैध संबंध के चलते दामाद ने हत्या की है.
मामले की जानकारी होते ही हाजी शरीफ चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने पति अमरीष को हिरासत में ले लिया. वहीं, मृतका के पिता ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. एएसपी विनोद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अवैध संबंधों का विरोध करने पर हुई हत्या
मृतका सोनकली के पिता रामचंदर ने आरोप लगाया है कि दामाद का अपनी ही भाभी के साथ अवैध संबंध थे. इसकी जानकारी बेटी को होने पर विरोध करने लगी थी. इसके चलते उसकी हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया.
शाम को हुई थी फोन पर बात
पिता ने बताया कि बीते शनिवार की शाम बेटी सोनकली से फोन पर बात हुई थी. बेटी ससुराल से ले जाने की बात कह रही थी. आरोप लगाया है कि रात को पति अमरीष ने उसके साथ मारपीट की थी.
इसे भी पढ़ें-निजी अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा