उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंग से परेशान ग्रामीणों ने एसपी से लगाई मदद की गुहार - ग्रामीणों लगाया परेशान करने का आरोप

कन्नौज जिले में दबंग से परेशान ग्रामीणों ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है. ग्रामीणों का आरोप है कि दबंग आए दिन किसी न किसी को परेशान करता है.

ग्रामीणों ने एसपी से लगाई मदद की गुहार.
ग्रामीणों ने एसपी से लगाई मदद की गुहार.

By

Published : Jan 7, 2021, 4:14 PM IST

कन्नौज: जिले के जैसिंघपुरवा गांव में दबंग ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि दबंग आए दिन किसी न किसी के साथ झगड़ा कर और छेड़छाड़ की फर्जी शिकायत कर परेशान करता है. दबंग से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को एसपी से मदद की गुहार लगाई है. मामला जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र का है.

ग्रामीणों ने एसपी से लगाई मदद की गुहार.


कोतवाली क्षेत्र के जैसिंघपुरवा गांव निवासी गुड़िया देवी पत्नी मोहन कुमार अपने परिजनों व ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. ग्रामीणों ने एसपी प्रशांत वर्मा को दिए शिकायत पत्र में बताया कि गांव का ही संतोष कुमार आए दिन लोगों के साथ मारपीट कर परेशान करता है. विरोध करने पर उसके घर की महिलाएं छेड़छाड़ की झूठी शिकायत पुलिस से करती हैं. गांव के अधिकांश लोग संतोष कुमार से परेशान हैं.

मामले की जांच कराने की मांग
पीड़ित गुड़िया देवी ने बताया कि वह बीते दो जनवरी को अपने बेटे के साथ दवा लेने अस्पताल जा रही थी. तभी संतोष कुमार ने कार के आगे लकड़ी का गठ्ठर फेंक दिया. विरोध करने पर उसकी पत्नी कंठश्री, अभय सिंह, सचिन कुमार, राखी और नेहा ने विवाद शुरू कर दिया. इस दौरान उसके और उसके जेठ के साथ मारपीट की गई. मारपीट के बाद संतोष की पत्नी ने छेड़छाड़ की झूठी शिकायत दर्ज करा दी. ग्रामीणों ने एसपी से मामले की जांच कराने की मांग की. वहीं एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. ग्रामीण शिकायत लेकर आए थे. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details