कन्नौज:जिले में आए दिन कोटेदारों की मनमानी के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला बस्ता गांव के लोगों को कोटेदार द्वारा राशन नहीं देने का है. ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाया है कि जो लोग राशन लेने जाते हैं, कोटेदार उनके साथ मारपीट और अभद्रता करता है. पीड़ित ने जातिसूचक गालियां देने और मारपीट किये जाने को लेकर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में लिखित शिकायत की है.
कन्नौज: ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया गाली-गलौज कर मारपीट का आरोप - कन्नौज समाचार
यूपी के कन्नौज में ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ मनमानी करने का आरोप लगाया है. पीड़ित ग्रामीण दीपक दोहरे ने राशन मांगने पर गाली-गलौज कर मारपीट का आरोप लगाते हुए एसडीएम कार्यालय में मामले की शिकायत की है.
ठठिया थाना क्षेत्र के ग्राम बस्ता निवासी दीपक दोहरे पुत्र रामशंकर दोहरे ने एसडीएम कार्यालय में शिकायत करते हुए बताया कि कोटेदार अजय कुमार उर्फ लालू लाॅकडाउन होने के बावजूद किसी को राशन नहीं दे रहे हैं. गांव के लोग जब राशन लेने जाते हैं तो उनके साथ कोटेदार अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज करता है. गालियां देने से मना करने पर मारपीट भी करता है.
पीड़ित दीपक दोहरे ने बताया कि उसका छोटा भाई जब राशन लेने गया तो उसको कोटेदार ने थप्पड़ मारा और जातिसूचक गालियां दी. लाॅकडाउन में गांव के लोग बहुत परेशान हैं और कोटेदार राशन नहीं दे रहा है. पीड़ित ने इस मामले में एसडीएम से कार्रवाई की मांग करते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय में लिखित शिकायत की है.