उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिविल सेवा की प्री परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों को मुफ्त कोचिंग, 5 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन - मुख्यमंत्री के अभ्युदय योजना

उत्तर प्रदेश सरकार लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की मुख्य परिक्षाओं के लिए अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को निशुल्क कोचिंग कराएगी. इस योजना में अभ्यर्थी पांच जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

ETV BHARAT
समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री असीम अरुण

By

Published : Jun 26, 2022, 2:02 PM IST

कन्नौजः उत्तर प्रदेश सरकार लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा 2022 की प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है. समाज कल्याण विभाग की ओर से सिविल परीक्षा पास कर चुके मुख्य परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को निशुल्क कोचिंग दिलाई जाएगी. इस योजना का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी 5 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. योजना में आय सीमा की एक शर्त रखी गई है. आवेदन के दौरान अभ्यर्थी को अपना आय प्रमाण पत्र भी देना होगा. योजना के तहत विभाग की ओर से 45 हजार रुपये कोचिंग या पढ़ने की सामग्री खरीदने के लिए और 10 हजार रुपये रहने के लिए दिए जाएंगे. यह राशि सीधे अभ्यर्थियों के अकाउंट में जाएगी.

यूपी सरकार सिविल सेवा की प्रारम्भिक परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों को अच्छे कोचिंग स्थानों में निशुल्क कोचिंग कराने की सुविधा देने जा रही है. सरकार लोक सेवा आयोग (UPSC) 2022 की प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों के लिए ये योजना लाई है. इसमें अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को लखनऊ, प्रयागराज, दिल्ली के अच्छे संस्थानों में मुख्य परीक्षा की तैयारी करवाएगी. इसका पूरा खर्च समाज कल्याण विभाग वहन करेगा.

जानकारी देते समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री असीम अरुण

उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने बताया कि योगी सरकार ने सिविल सेवा की प्री परीक्षा पास कर मुख्य परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को प्राइवेट कोचिंग के लिए 45 हजार रुपये फीस और अन्य खर्च के लिए 10 हजार देगी. सरकार अभ्यर्थियों को कुल 55 हजार रुपये स्कॉलर देगी. यह धनराशि अभ्यर्थियों के सीधे खाते में भेजी जाएगी.

यह भी पढ़ें-गोमती रिवरफ्रंट घोटाला: अखिलेश के करीबी 2 पूर्व मुख्य सचिव पर कसा शिकंजा, CBI ने जांच की मांगी अनुमति

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के अभ्युदय योजना के तहत प्रदेश के सात स्थानों पर कोचिंग में ऑनलाइन की व्यवस्था की गई है. इसमें अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी. इसमें योजना में अभ्यर्थी पांच जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. योजना के अन्तर्गत सरकार की योजना का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थियों के परिवार वालों की वार्षिक आय एक लाख तक होनी चाहिए. इसमें आवेदन के दौरान अभ्यर्थी को अपना आय प्रमाण पत्र भी देना होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details