उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लीवर में संक्रमण के चलते केंद्रीय राज्य मंत्री के चचेरे भाई का निधन - केंद्रीय राज्य मंत्री

कन्नौज में भाजपा सरकार की केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के चचेरे भाई का लीवर में संक्रमण के चलते कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. साथ ही शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया.

etv bharat
निर्भय पटेल

By

Published : Jan 14, 2022, 10:38 PM IST

कन्नौज :भाजपा सरकार की केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के चचेरे भाई का लीवर में संक्रमण के चलते कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की खबर आते ही पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ गई. मौत की खबर मिलते ही घर में लोगों का तांता लग गया. ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने घर पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया. बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. पांच दिनों से कानपुर में इलाज चल रहा था.

इसे भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में फिर से बनेगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार: अनुप्रिया पटेल

दरअसल, भाजपा की केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के चचेरे भाई तालग्राम थाना क्षेत्र के बगुलिहाई गांव निवासी निर्भय पटेल (45) परिवार के साथ रहते थे. वह करीब 15 दिनों से बीमार चल रहे थे. हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने उन्हें कानपुर में निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.

चेकअप के बाद डॉक्टरों ने लीवर में इंफेक्शन बताया था. जिसका इलाज चल रहा था. करीब चार दिन पहले उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. डिस्चार्ज होने के बाद वह कानपुर आवास में ही रह रहे थे. गुरुवार को अचानक हालत बिगड़ने पर दोबारा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई. पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही सांत्वना देने वालों की भीड़ लग गई. छोटे भाई अजय और संजय ने बताया कि लीवर में संक्रमण के चलते उनकी मौत हो गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details