उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित रोडवेज बस ने दो ट्रैक्टरों में मारी टक्कर, दो की मौत - killed eight injured in kannauj

कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के एनएच-91 पर स्थित सलेमपुर गांव में स्थित आशा कोल्ड स्टोर के तेज रफ्तार रोडवेज बस ने दो ट्रैक्टरों में टक्कर मार दी. हादसे में करीब नौ लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान दो की मौत हो गई.

बस ने दो ट्रैक्टरों में मारी टक्कर
बस ने दो ट्रैक्टरों में मारी टक्कर

By

Published : Nov 21, 2021, 8:53 AM IST

Updated : Nov 21, 2021, 12:15 PM IST

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के एनएच-91 पर स्थित सलेमपुर गांव में स्थित आशा कोल्ड स्टोर के तेज रफ्तार रोडवेज बस ने दो ट्रैक्टरों में टक्कर मार दी. हादसे में करीब नौ लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान दो की मौत हो गई. घटना के बाद ड्राइवर-कंडक्टर बस को घटना स्थल पर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के परिजनों ने सौ शैय्या अस्पताल में इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर सवार मंडी से अनाज बेचकर घर जा रहे थे.


जानकारी के अनुसार तालग्राम थाना क्षेत्र के गुलरिया गांव के कुछ किसान दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पर धान लादकर को बेचने छिबरामऊ मंडी गए थे. शनिवार की रात सभी लोग धान बेचकर घर जा रहे थे. जैसे ही दोनों ट्रैक्टर छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के एनएच-91 स्थित सलेमपुर गांव में आशा कोल्ड स्टोर के सामने पहुंचे. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने आगे चल रहे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. जब तक लोग कुछ समझ पाते बस ने पीछे आ रहे दूसरे ट्रैक्टर को भी टक्कर मार दी.

बस ने दो ट्रैक्टरों में मारी टक्कर

हादसे में दोनों ट्रैक्टर सवार कमलेंद्र (35) पुत्र सियाराम, जयवीर (40) पुत्र देशराज, सुमित (25) पुत्र ओमनाथ, सुनील (36) पुत्र अच्छेलाल, विवेक (28) पुत्र जयचंद्र, अनुराग यादव (20) पुत्र विजय पाल, ओमकार (62) श्रीराम, आकाश (21) पुत्र महपाल व संतराम (40) पुत्र बैजनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद चालक व कंडक्टर बस को मौके पर छोड़कर भाग निकले.

यह भी पढ़ें- सपा नेता अवधेश प्रसाद ने अखिलेश यादव की तुलना महात्मा गांधी से की, जानिए क्यों...

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान दो लोगों मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. किसान की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि इलाज के दौरान डॉक्टरों ने घायल को समय पर ऑक्सीजन नहीं मुहैया कराई गई. ऑक्सीजन न मिलने की वजह से मौत हो गई. शव को मोचर्री में रखने के दौरान पुलिस से भी परिजनों की नोकझोंक हुई. बाद में पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. रविवार को पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 21, 2021, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details