उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में सामने आया तीन तलाक का मामला, शौहर ने घर पहुंचकर दिया तलाक - तीन बार मौखिक रुप से दिया तलाक

सरकार ने भले ही कानून बनाकर तीन तलाक पर पाबंदी लगा दी है. लेकिन यूपी में तीन तलाक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कन्नौज की एक मुस्लिम महिला साजिया बानो के शौहर ने घर पहुंचकर तीन बार बोलकर तलाक दिया है.

कन्नौज में तीन तलाक का मामला.

By

Published : Aug 9, 2019, 8:11 PM IST

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के बिरतिया ऊॅंचा की रहने वाली साजिया बानो का निकाह मुस्लिम रीतिरिवाज से 4 जुलाई 2018 को मो0 अजहर निवासी करीमगंज फर्रूखाबाद के साथ हुआ था. जिसके बाद साजिया बानो को उसके ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे.

कन्नौज में तीन तलाक का मामला.

शौहर ने घर पहुंचकर दिया तलाक

  • पीड़िता ने 22 जुलाई 2019 को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने पर ससुरालीजनों के विरूद्ध सौरिख थाना अन्तर्गत न्यायालय में वाद दायर किया.
  • जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर पीड़िता के ससुरालीजनों को सुलह समझौता के लिए कन्नौज बुलवाया गया.
  • इससे ससुरालीजन काफी नाराज हो गए.
  • जिसके बाद पीड़िता के पति अजहर ने पीड़िता के घर पहुंचकर उसको तीन तलाक दे दिया.
  • पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी और गाली-गलौज की.
  • इससे परेशान पीड़िता ने पुलिस से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
  • पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है.

एक एफआईआर छिबरामऊ थाने में दर्ज की गई है. जिसमें वादी साजिया बानो पुत्री राहत खां निवासी विरतिया छिबरामऊ इनकी शादी 04/07/18 को हुई थी. पीड़ित महिला का कहना है कि पति ने मौखिक तलाक दिया है. इस सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर आईपीसी 3/4 दहेज परिक्षेप अधिनियम और धारा 4 मुस्लिम महिलाओं की सुरक्षा एवं विवाह अधिनियम 19 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है.
-अमरेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details