कन्नौज:कोरोना संक्रमण के साथ इत्रनगरी के लोगों को डेंगू का डर सता रहा है. जिले के सदर ब्लॉक के गंगधरापुर गांव में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है. गांव में अब तक डेंगू से तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि, गांव में 50 से अधिक लोग इस बुखार की चपेट में आ चुके हैं. गांव में रोजाना डेंगू के नए मरीज सामने आ रहे हैं. बीते एक माह के भीतर ही गांव में डेंगू से दो लोगों की मौत हो चुकी है. गांव डेंगू से हुई मौतों के बाद ग्रामीण खौफ में हैं.
स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कर रही जांच
जिला मुख्यालय से सटे गंगधरापुर बीते एक महीने में गांव के रहने वाले रामजी दुबे की डेंगू के कारण बीते शनिवार को मौत हो गई थी, जबकि करीब 15 दिन पहले संजय मिश्रा की भी मौत डेंगू से हो गई थी. इसके अलावा जिला मुख्यालय के अलावा जसोदा, छिबरामऊ के कई क्षेत्रों में डेंगू तेजी फैल रहा है. सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाकर जांच थी. तब लोग सामान्य बुखार से पीड़ित मिले थे. टीम को दोबारा गांव भेजकर कैंप लगाकर जांच कराई जाएगी. गांव के अधिकांश बुखार पीड़ितों का इलाज कानपुर में चल रहा है.