कन्नौज :जिले के जलालाबाद ब्लॉक क्षेत्र के जेवां गांव में करीब 5 दिन पहले बनी सड़क उखड़ने लगी है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि हाथ लगाने से ही गिट्टियां बाहर आ जा रहीं हैं. इसकी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए. दूसरी सड़क बनवाई जाए. ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री, अधिकारी, डीएम से मामले की शिकायत करने की बात कही है.
ग्रामीण अभिषेक ने बताया कि सड़क उखड़ने का वीडियो ट्विटर पर अपलोड कर प्रदेश सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का भी प्रयास करेंगे. जलालाबाद ब्लॉक खंड के अंर्तगत जेवां गांव से लेकर हर्रा चौकी गांव तक पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. आरोप है कि सड़क बनाने के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है. नवनिर्मित सड़क वाहनों के पहियों की रगड़ और हाथ लगाने से ही उखड़ जा रही है.
सड़क निर्माण के करीब 2 दिन बाद ही एक युवक बाइक लेकर गुजर रहा था. इस दौरान उसकी बाइक स्लिप हो गई. इसी के साथ सड़क पर पड़ा डामर व गिट्टी भी उखड़ गई. युवक ने सड़क उखड़ने की जानकारी ग्रामीणों को दी. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सड़क पर हाथ फेरा तो गिट्टियां बाहर आने लगीं. ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क निर्माण बंद करवा दिया और दोबारा सड़क बनाए जाने की मांग की.