उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर के बाहर खेल रहे किशोर पर गिरी दीवार, मौत - up news

कन्नौज जिले की तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के पतरियनपुरवा गांव में घर के बाहर खेल रहे किशोर पर कच्ची दीवार गिरने से वह घायल हो गया. परिजन किशोर को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया.

घर के बाहर खेल रहे किशोर पर गिरी दीवार, मौत
घर के बाहर खेल रहे किशोर पर गिरी दीवार, मौत

By

Published : Mar 31, 2021, 1:33 PM IST

कन्नौज: जिले की तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के पतरियनपुरवा गांव में घर के बाहर खेल रहे किशोर पर कच्ची दीवार गिर पड़ी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन आनन फानन में किशोर को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के पतरियनपुरवा गांव निवासी अवधेश कुमार का 10 वर्षीय पुत्र अक्षय बुधवार को घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान घर के सामने बनी कच्ची दीवार पर चढ़कर कूद रहा था. कूदने के दौरान कच्ची दीवार उसके ऊपर भरभरा कर गिर पड़ी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. दीवार गिरते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने मलवा हटाकर किशोर को बाहर निकाला. परिजन गंभीर हालत में किशोर को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद किशोर को मृत घोषित कर दिया. मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई.

परिजन किशोर का शव लेकर घर वापस लौट गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दीवार से कूदने पर हुआ हादसा
परिजन शिवम राजपूत ने बताया कि खेलने के दौरान अक्षय कच्ची दीवार से कूदकर खेल रहा था. इसी दौरान दीवार उसके ऊपर गिर पड़ी. जिसके चलते दबने से मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details