कन्नौज:तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के जसपुरापुरसरैया गांव में कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र की रास्ते में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक हालत बिगड़ गई. कोचिंग पहुंचने पर छात्र उल्टी करने के बाद बेहोश हो गया. शिक्षक की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने छात्र को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद छात्र को मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता ने गांव के ही एक युवक पर प्रसाद के लड्डू में जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता ने जहरीला लड्डू खिलाने वाले युवक के खिलाफ तिर्वा कोतवाली में नामजद तहरीर दी है. पुलिस में मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये है मामला
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के जसपुरापुर सरैया गांव निवासी धर्मेंद्र वर्मा की सराफा व बर्तन की दुकान है. उनका 17 वर्षीय बेटा ऋषभ उर्फ गोलू इंटरमीडिएट का छात्र था. बीते मंगलवार की शाम ऋषभ घर से कोचिंग जाने की बात कहकर निकला था. कोचिंग जाते समय छात्र की रास्ते में संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गई. कोचिंग पहुंचने पर छात्र ने शिक्षक को तबीयत खराब होने की बात बताई. कोचिंग में उल्टी करने के बाद छात्र बेहोश हो गया. जिस पर शिक्षक ने छात्र के पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी. मामले की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने पहले छात्र को गांव के निजी चिकित्सक को दिखाया, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने छात्र को मेडिकल कॉलेज में ले जाने की सलाह दी. परिजन छात्र को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. जहां चेकअप करने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौत की पुष्टि होते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुधवार को शव का पंचायत नामा भरने के बाद जिला मुख्यालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया.