उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक ने दलित छात्र को बेहरमी से पीटा, परिजनों ने किया हंगामा - नसरापुर गांव कन्नौज

कन्नौज के नसरापुर गांव के प्राइमरी इंग्लिश स्कूल में शिक्षक ने एक दलित छात्र को बेरहमी से पीट दिया (teacher beats Dalit student). दलित छात्र की पिटाई से परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है. पीड़ित छात्र के मां ने शिक्षक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

Etv Bharat
शिक्षक ने दलित छात्र को बेहरमी से पीटा

By

Published : Sep 2, 2022, 1:54 PM IST

कन्नौजःसदर कोतवाली क्षेत्र के नसरापुर गांव में स्थित प्राइमरी इंग्लिश स्कूल में शिक्षक ने दलित छात्र की बेहरमी से पिटाई कर दी (teacher beats Dalit student). जिससे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शुक्रवार को विद्यालय का घेराव कर जमकर हंगामा मचाया. हंगामें की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पीड़ित छात्र की मां ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच कर रिपोर्ट बीएसए को सौंपने की बात कही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी देते स्थानीय

स्थानीय लोगों के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र के नसरापुर गांव का शोभित पुत्र बादशाह गांव के प्राइमरी इंग्लिश मीडियम विद्यालय में कक्षा पांच का छात्र है. आरोप है कि बीते गुरूवार को शिक्षक सौरभ ने छात्र की बेहरमी से पिटाई कर दी. छात्र ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद शुक्रवार को आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर मारपीट का विरोध करते हुए शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की और जमकर हंगामा किया. हंगामें की सूचना मिलते ही पाल चौकी प्रभारी गौरव कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी महेश कुमार वर्मा भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस और खंड शिक्षा अधिकारी ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया.

ये भी पढ़ेंःमुस्लिम युवक ने हिंदू परिवार को दी धमकी,कहा- अपनी बेटी मेरे साथ भेज दो नहीं तो कर देंगे सिर तन से जुदा

स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्र के पिता का काफी पहले देहांत हो चुका है. शिक्षक सौरभ ने कल छात्र को पकड़कर डंडे से जमकर पीटा है. इससे पहले भी विद्यालय में एक छात्र को मारपीट कर रात भर के लिए बंद कर दिया गया था. पीड़ित छात्र की मां सविता देवी ने शिक्षक पर बेटे के साथ मारपीट व जाति सूचक गालियां देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है.

वहीं इस पूरे मामले को लेकर विद्यालय की प्रिंसिपल शैली मिश्रा का कहना है कि विद्यालय के किसी भी स्टाफ द्वारा बच्चों से इस तरीके से मारपीट नहीं की जा सकती. यदि हो सकता है शिक्षक पढ़ाते हुए मार सकते है लेकिन इतना बहरमी से नहीं पीट सकते है. खंड शिक्षा अधिकारी महेश कुमार वर्मा ने बताया कि छात्र के साथ मारपीट की जानकारी मिली है. मामले की जांच कर बीएसए को रिपोर्ट सौंपी जाएंगी. थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःगंगा नदी में मिला चाचा-भतीजे का शव, पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details