उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः कोरोना संदिग्ध क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से की जाएगी निगरानी - covid 19

कन्नौज में जिलाधिकारी ने आजाद नगर में कोरोना संक्रमित क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कराने का आदेश दिया है. कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी और भीड़ होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

kannauj news
ड्रोन कैमरे से की जाएगी निगरानी

By

Published : Apr 19, 2020, 7:46 PM IST

कन्नौजःजिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने नगर पंचायत समधन के आजाद नगर में कोरोना संक्रमित क्षेत्र में सैनिटाइजेशन कराने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य टीम प्रतिदिन संदिग्ध परिवारों की जांच करें एवं रिपोर्ट दें. उन्होंने थानाध्यक्ष समधन को निर्देश दिया कि संदिग्ध क्षेत्र की ड्रोन कैमरे निगरानी कराएं. कोई भी अनुचित गतिविधि एवं जमावड़ा पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करें.

गांवों को किया जाएगा सैनिटाइज
आजाद नगर क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिलने के बाद एक किलोमीटर में आने वाले गांवों को पूर्णरूप से सैनिटाइज किया जाएगा. जिलाधिकारी ने एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार के सभी सदस्यों एवं सम्बंधित की जांच के लिए उपजिलाधिकारी छिबरामऊ एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कृष्ण स्वरूप को सख्त निर्देश दिए है.

भीड़ होने पर की जाएगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि सोशल डिस्टेंसिंग और पूर्ण सावधानी के साथ डोर-टू-डोर डिलीवरी उपलब्ध कराए. क्षेत्र में कोई भी किसी भी परिवार में बुखार आदि से पीड़ित हो तो, इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दे. इस दौरान उपजिलाधिकारी छिबरामऊ, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे.

अधिशासी अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने पुलिस बल एवं मेडिकल टीम को सतर्क रहकर कार्य करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई दे, तो इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को तुरंत उपलब्ध कराये. पुलिस अधीक्षक ने भी पुलिस अधिकारी एवं बल को पूर्ण सतर्कता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details