उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में पथराव और फायरिंग करने वाले 29 पर FIR, नौ को पुलिस ने किया गिरफ्तार - एसपी कुंवर अनुपम सिंह

कन्नौज में 11 अगस्त को दो पक्षो बीच हुए पथराव और फायरिंग के मामलें में पुलिस ने 29 के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिले के एएसपी ने कहा मौहाल बिगाड़ने वालों के खिलाफ गुंडा एक्ट और गैंगस्टर के एक्ट पर कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
कन्नौज में पथराव करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 13, 2022, 1:46 PM IST

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के मीरवैश्य टोला में बीते 11 अगस्त को दो पक्षों में विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा गया कि पथराव और फायरिंग भी हो गई. जिसके बाद चौकी प्रभारी ने उपद्रव और फायरिंग करने वाले 29 लोगों के खिलाफ ने रिपोर्ट दर्ज कराई. शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में नौ नामजद और 20 अज्ञात पर मामला दर्ज कर नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम की दबिश जारी है.

पुलिस के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मीर वैश्य टोला मोहल्ला में ताजिया रखने को लेकर डब्बू और जाहिद खान के बीच विवाद चल रहा था. बीते 11 अगस्त की देर शाम दोनों पक्षों में विवाद के बाद जमकर पथराव और फायरिंग हुई थी. मामले में कला चौकी प्रभारी आनंद मिश्रा ने 29 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें नौ नामजद व 20 अज्ञात लोग शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-कन्नौज में पथराव के दौरान नौ दिन की मासूम की मौत

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि दो पक्षों में विवाद के मामले में पुलिस की ओर से 29 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है. माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ गुंडा और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक में रक्षाबंधन की गश्त के दौरान मीर वैश्य टोला (बड़ा रजियाना) में दो पक्षों में मारपीट, पथराव और फायरिंग की सूचना मिली. मौके पर पहुंचने पर दोनों पक्ष एक दूसरे पर फायरिंग और पथराव कर रहे थे. पुलिस ने गुलजार उर्फ लालू, नूर आलम, दुर्वेश आलम, मोहम्मद राजा, मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद एहसान, आसिफ, शेरू उर्फ मोहम्मद शाहिद, फैजी उर्फ मोहम्मद फैज को नामजद किया गया है. इसमें नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details