कन्नौज: भाई के सिर पर डंडे से हमला कर हत्या करने के मामले में दोषी भाई को फास्ट ट्रैक कोर्ट सेकेंड ने सजा सुनाई है. जज लवली जायसवाल ने आरोपी को सात साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना अदा न करने पर तीन माह की अतिरिक्त सजा सुनाई गई है.
एफटीसी सेकेंड कोर्ट के शासकीय अधिवक्ता संत कुमार दुबे ने बताया कि छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के उधन्नापुर गांव का रहने वाला झब्बू लाल बीते 16 जुलाई 2015 की दोपहर घर के अंदर निवस्त्र होकर नहा रहा था. उसको नहाते हुए उसके बड़े भाई बाबूराम ने देख लिया. उन्होने छोटे भाई को डांट फटकार लगा दी.
इससे वह आग बबूला हो गया. झब्बू ने बड़े भाई बाबूराम के सिर पर डंडा से हमला कर दिया. जिससे वह लहुलूहान होकर मौके पर गिर पड़ा. परिजन आनन फानन में बेहोशी की हालत में तिर्वा कस्बा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. कानपुर हैलट में इलाज के दौरान घटना के दूसरे दिन बाबूराम की मौत हो गई.