कन्नौजः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर कन्नौज पहुंचे. सदर नगर पालिकाध्यक्ष पद के सपा प्रत्याशी याशमीन समेत पांच नगर पंचायत व तीन नगर पालिका प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया. पार्टी कार्यालय में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में मंहगाई, बेरोजगारी, अपराध चरम सीमा पर है. जब इनसे विकास की बात करते हैं तो वह तमंचा की बात करते हैं. जनता बीजेपी की नीतियों से त्रस्त है. कन्नौज में जितना समाजवादियों ने बनाया उतना ही बना है. मुख्यमंत्री और बीजेपी वाले विकास की बात करते है छह साल में खिड़कियों में शीशे तक नहीं लगा पाए है. कहा कि नफरत फैलाने वाले बैन होने चाहिए चाहे फिर कोई भी हो.
क्या है पूरा मामला?
तिर्वा रोड स्थित सपा के पार्टी कार्यालय में बुधवार को जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कहा कि सपा सरकार में कन्नौज में तमाम विकास कार्य किए गए. तालग्राम में आधुनिक फॉरेसिंक लैब बनाई गई, जितना समाजवादियों ने बनाया उतना ही बना है. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और बीजेपी वाले विकास की बात करते हैं. छह साल हो गए हैं खिड़कियों में कांच तक नहीं लगा पाए हैं. सरकार कह रही थी कि आलू खरीद लेगें. जब समाजवादियों ने शोर मचाया कोल्ड मालिकों पर प्रेशर बनाकर थोड़ा आलू रखवा दिया. एक किसान का आलू नहीं खरीदा गया. खानापूर्ति के लिए आलू मंडी चला दी. मंडी में रंग पोत दिया और अपने लोगों को दुकानें आवंटित कर दी गई. मुख्यमंत्री गोबर प्लांट की बात करते हैं. गोबर प्लांट की बात करते-करते भूल गए कि यहां पर जनता को इत्र पार्क चाहिए गोबर पार्क नहीं.