उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: ड्यूटी से घर लौट रहे युवक से हथियारबंद बदमाशों ने की लूटपाट - kannauj crime news

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बेखौफ बदमाशों ने ड्यूटी से घर लौट रहे एक युवक से लूटपाट की.

kannauj news
कन्नौज कोतवाली

By

Published : Sep 9, 2020, 4:00 PM IST

कन्नौज: जिले में बेखौफ बदमाशों ने इत्र के कारखाने में काम करने वाले एक युवक से हथियारों के बल पर लूटपाट की. बताया जा रहा है कि, मंगलवार को ड्यूटी खत्म होने के बाद युवक अपने घर लौट रहा था, इस दौरान हथियारबंद बदमाशों ने रास्ते में रोककर उससे लूटपाट की. इस दौरान युवक ने जब बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया. साथ ही बदमाश युवक के पास मौजूद पांच हजार रुपये और अन्य सामान लूटकर मौके से फरार हो गए.

पीड़ित युवक
  • हथियार बंद बदमाशों ने युवक से की लूटपाट
  • इत्र के कारखाने में काम करता है पीड़ित युवक


जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली के पैंदाबाद निवासी रामकृपाल राजपूत छिपट्टी मोहल्ले में एक इत्र बनाने वाले कारखाने में काम करता है. मंगलवार की देर रात ड्यूटी खत्म होने के बाद वह बाइक से वापस अपने घर जा रहा था, इस दौरान जैसे ही वह संयोगिता मार्ग पर पैंदाबाद गांव की ओर जाने वाले मोड़ के पास पहुंचा तो वहां मौजूद असलहों से लैस तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया. इसके बाद बदमाशों ने युवक को लाठी-डंडों से मारना शुरू कर दिया. जिससे वह बाइक से नीचे गिर पड़ा. इसके बाद बदमाशों ने उसकी जेब में रखे पांच हजार रुपए और मोबाइल लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश युवक को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए. बुधवार को पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details