कन्नौज: कन्नौज: सपा एमएलसी व इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के घर बीते शुक्रवार से चल रही टैक्स चोरी के शक में आयकर टीम की छापेमारी आखिरकार खत्म हो गई है. मंगलवार को गुपचुप तरीके से आयकर टीम बिना जानकारी दिए ही वापस लौट गई. अभी तक आईटी टीम ने प्रेस रिलीज जारी नहीं किया है. पम्पी जैन के आवास व कारखाने पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी हटा दिया गया है. छापेमारी के दौरान बरामदगी को लेकर भी सस्पेंस बरकरार है.
इससे पहले सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी को सोमवार रात करीब डेढ़ बजे आयकर की टीम कानपुर से कन्नौज लेकर पहुंची. इसके बाद उनके कन्नौज स्थित आवास पर एक आईटी इंस्पेक्टर व चार सदस्य मौजूद थे, जो बाद में बिना किसी सूचना के वहां से चले गए. सूत्रों की माने तो टीम को घर से करीब 50 लाख रुपये की नकदी, 60 लाख रुपये कीमत की चांदी व 30 लाख रुपये के सोने के जेवर मिले हैं. साथ ही दुबई में उनका विला होने की भी जानकारी मिली है. इसके अलावा कोलकाता की कई सेल कंपनियों से लेनदेन व बिना कागज विदेशी कंपनियों से लेनदेन होने का भी खुलासा हुआ है.
क्या है पूरा मामला
समाजवादी इत्र बनाकर चर्चा में आए सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के घर पर पांचवें दिन यानी मंगलवार को भी छापेमारी की कार्रवाई की गई, लेकिन कुछ घंटों के बाद वहां मौजूद सभी अधिकारी बिना किसी सूचना के वहां से निकल गए. बता दें कि सोमवार को आयकर की टीम पम्पी जैन को अपने साथ जांच के लिए कानपुर ले गई थी. तिलक नगर स्थित अतुल जैन के आवास पर जांच पड़ताल के बाद टीम उनको आनंदपुरी स्थित बहनोई डॉ. अनूप जैन के घर जांच के लिए ले गई. वहीं, रात करीब डेढ़ बजे टीम पम्पी जैन को वापस कानपुर से कन्नौज लेकर आई थी.