कन्नौज: जिले के सभी थानों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है. अब तक थानों में आने-जाने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग से जांच की जा रही थी, लेकिन अब थर्मल स्कैनिंग के साथ-साथ पर पल्स ऑक्सीमीटर के जरिए लोगों की पल्स भी चेक की जाएगी.
कन्नौज: कोरोना से बचाव, थर्मल स्कैनिंग के साथ अब पल्स रेट भी होगी चेक
कन्नौज में सभी थानों पर कोविड हेल्प डेस्क पर अब पल्स ऑक्सीमीटर से भी जांच होगी. अभी तक थानों की हेल्प डेस्क पर आने वाले फरियादियों की थर्मल स्कैनिंग हो रही थी.
कन्नौज एसपी ऑफिस, एएसपी ऑफिस, सीओ ऑफिस और सभी थानों में कोविड हेल्प डेस्क करीब एक महीने पहले बनाई जा चुकी है. हेल्प डेस्क पर आने वाले फरियादियों की थर्मल स्कैनिंग कराई जा रही थी और उन्हें सैनिटाइज करके ही अंदर जाने दिया जा रहा था. सैनिटाइज और थर्मल स्कैनिंग को नाकाफी मान एसपी ने सभी हेल्प डेस्क पर पल्स ऑक्सीमीटर लगवाए हैं.
एसपी का कहना है की आने वाले सभी फरियादियों का ऑक्सी पल्स रेट भी चेक किया जाएगा, जिससे वक्त पर जानकारी मिल जाएगी और संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. कन्नौज में अब तक कोरोना के 364 मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें से 264 कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं जिले में इस संक्रमण से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.