उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस: कन्नौज मेडिकल कॉलेज में नर्सों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन

यूपी के कन्नौज जिले में मंगलवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान राजकीय नर्सेज संघ ने मरीजों की सेवा करने का संकल्प लिया.

मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुआ नर्सेज डे
मेडिकल कॉलेज में आयोजित हुआ नर्सेज डे

By

Published : May 12, 2020, 11:41 PM IST

कन्नौज:अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर मंगलवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर राजकीय नर्सेज संघ ने मरीजों की सेवा करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार ने कहा कि फ्लोरंस नाइटेंगिल्स की यादगार में पूरे विश्व में नर्सेज डे का आयोजन किया जाता हैं.

नर्सेज डे पर मरीजों की सेवा का लिया संकल्प
भारत में बर्ष 1965 से 12 मई को नर्सेज डे का आयोजन शुरू किया गया था. तब से यह लगातार मनाया जा रहा हैं. सीएमएस डॉ.दिलीप सिंह ने कहा कि नर्सेज डे का उद्देश्य मरीजों की बेहतर सेवा करने का हैं. उन्होंने बताया कि इस दिन सभी स्टॉफ नर्स संकल्प लेती हैं कि भेदभाव से रहित होकर अस्पताल में आने वाले हर मरीजों की सेवा करेंगी. इस दौरान मौजूद कई स्टॉफ नर्सों ने अपने संस्मरण और गीत भी सुनाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details