कन्नौज: जनपद में दीपावली के बाद खुली बैंकों और बाजारों में भीड़-भाड़ को देखते हुए पुलिस ने एक अभियान चलाया है. अपराधियों द्वारा घटनाओं को अंजाम देने से रोकने के लिए पुलिस संदिग्धों की तलाशी ले रही है. पुलिस जिले कि बैंकों और चौराहों पर यह चेकिंग अभियान चलाकर लोगों की तलाशी कर रही है और साथ ही बैंकों के अंदर भी पूछताछ कर संदिग्ध लोगों की छानबीन में जुटी हुई है.
बैंकों में चलाया गया अभियान
सड़कों पर वाहन चेकिंग के दौरान भी अपराधियों की तलाश की जा रही है. पुलिस का मानना है कि दीपावली की छुट्टी के कारण अब काफी दिनों के बाद बैंकों में लेन-देन का काम शुरू हो गया है. जिसको लेकर अपराधी सक्रिय हो गए हैं ऐसे में पुलिस अभियान चलाकर उन पर शिकंजा कसने की कार्रवाई करेगी.
कानून व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर पुलिस दीपावली पर्व के बाद जिले में अभियान चला रही है. अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सार्वजनिक स्थलों, बाजारों और बैंकों आदि में जांच कर रही है. इस तलाशी अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि यदि किसी तरह का संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए. जिससे समय रहते उचित कार्रवाई अमल में लाई जा सके.