उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ी करीब 35 कुंतल चंदन की लकड़ी, 2 गिरफ्तार - kannauj latest news

यूपी के कन्नौज में पुलिस ने करोड़ों की करीब 35 कुंतल चंदन की लकड़ी बरामद की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

35 कुंतल चंदन की लकड़ी बरामद
35 कुंतल चंदन की लकड़ी बरामद

By

Published : Dec 11, 2021, 8:32 PM IST

कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर नौकास मोहल्ले के एक मकान में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में चंदन की लकड़ी बरामद की है. पुलिस को मौके पर एक पूरा कमरा चंदन की लकड़ी से भरा मिला. पुलिस ने दो लोगों को मौके से गिरफ्तार भी कर लिया है और उस कमरे को सील कर दिया है. पुलिस खुली पड़ी चंदन की लकड़ियों को एक लोडर में भरकर अपने साथ कोतवाली ले गई है. जानकारी के अनुसार पकड़ी गई चंदन की लकड़ी करीब 35 कुंतल है. जिसकी बाजार में कीमत करोड़ों रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


जानकारी के अनुसार शनिवार को सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शहर के ताजपुर नौकास मोहल्ला स्थित एक घर पर छापेमारी की. पुलिस को मौके से भारी मात्रा में चंदन की लकड़ियां मिलीं. साथ ही मकान में एक पूरा कमरा चंदन की लकड़ी से भरा मिला. पुलिस ने मौके से सुल्तानपीर निवासी रेहान पुत्र यासीन और कुतलुपुर मोहल्ला निवासी सुनील पुत्र बनवारी को मौके से गिरफ्तार कर लिया. बड़ी मात्रा में चंदन की लकड़ी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आनन फानन में उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे सीओ सदर शिव प्रताप ने मामले की जांच पड़ताल की.

पुलिस खुली पड़ी चंदन की लकड़ी को एक लोडर पर लदवाकर कोतवाली ले गई. चंदन से भरे कमरे को पुलिस ने सील कर दिया. सूत्रों के मुताबिक पकड़ी गई चंदन की लकड़ी करीब 35 कुंतल से ज्यादा की है, जिसकी बाजार में कीमत करोड़ों रुपए आंकी जा रही है. फिलहाल पुलिस मकान मालिक के बारे में कुछ भी बताने से बच रही है. एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि करीब 35 कुंतल चंदन की लकड़ी पकड़ी गई है. वन विभाग को सूचित कर दिया गया है. पता लगाया जा रहा है कि लकड़ी वैध है या फिर अवैध. उसकी आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details