कन्नौज:जिले में पुलिस ने नकली व्हाइट सीमेंट बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई सीमेंट कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर की. पुलिस ने मौके से ब्रांडेड कम्पनियों की कई बोरी नकली सफेद सीमेंट बरामद की है.
- पुलिस ने नकली व्हाइट सीमेंट बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.
- यह कार्रवाई सीमेंट कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर की गई.
- पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.
ब्रांडेड कंपनियों के बिल्डिंग मैटेरियल का नकली माल तैयार कर बाजार में बेचने वाले गिरोह को दबोचने के लिये पुलिस और कम्पनी के अधिकारियों ने कई दिन होमवर्क किया. सदर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी बाईपास स्थित पारश हार्डवेयर पर छापामारी करते हुए 27 बोरी जेके कंपनी की नकली व्हाइट सीमेंट बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी दुकानदार को हिरासत में लिया है. पुलिस के मुताबिक दुकान की आड़ में कई वर्षों से जेके कंपनी की नकली व्हाइट सीमेंट बाजार में धड़ल्ले से बिक रही थी.