कन्नौज:पीएम मोदी 27 अप्रैल को तिर्वा विधानसभा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की प्रस्तावित रैली को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं जिला प्रसाशन ने भी जनसभा को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.
27 अप्रैल को कन्नौज में रैली करेंगे पीएम मोदी, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन - पीएम मोदी
पीएम मोदी 27 अप्रैल को तिर्वा विधानसभा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं. तिर्वा कोतवाली के इंस्पेक्टर टीपी सिंह ने बताया कि पीएम के हेलीकॉटर को उतारने के लिए हेली पैड बनाया जा रहा है.
पीएम मोदी 27 अप्रैल को तिर्वा विधानसभा के अन्नपूर्णा मंदिर मैदान में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम की रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ता में उत्साह देखा जा रहा है. भाजपा के मीडिया प्रभारी सचिन शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं. 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी की जनसभा गुरसहायगंज में हुई थी, जिसके बाद भाजपा ने कन्नौज लोकसभा की पांच विधानसभा सीट में चार पर विजय हासिल की थी.
पीएम मोदी की रैली को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. तिर्वा कोतवाली के इंस्पेक्टर टीपी सिंह ने बताया कि पीएम के हेलीकॉटर को उतारने के लिए हेली पैड बनाया जा रहा है. साथ ही रैली में आने वाले छोटे-बड़े वाहनों को व्यवस्थित ढंग से खड़ा करने के लिए भी जगह निर्धारित की जा रही है.