उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में स्कूल संचालकों के खिलाफ अभिभावक संघ ने खोला मोर्चा - स्कूल संचालकों के खिलाफ अभिभावक संघ ने खोला मोर्चा

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लॉक डाउन के दौरान अभिभावक संघ ने स्कूल संचालकों के खिलाफ प्रदर्शन किया है. इस दौरान अभिभावक संघ के अध्यक्ष पवन त्रिवेदी और उपाध्यक्ष सिद्धार्थ अरुण तिवारी ने जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है.

अभिभावक संघ ने  सौंपा ज्ञापन
अभिभावक संघ ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 13, 2020, 7:56 PM IST

कन्नौज:कोरोना वायरस के कारण हुएलॉक डाउन से सभी के काम ठप पड़ गए हैं. वहीं दूसरी ओर स्कूल संचालक फीस जमा करने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं. ऐसे में अभिभावक संघ ने एकजुटता दिखाते हुए निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. अभिभावकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा हैं.

स्कूल संचालकों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
अभिभावक संघ के अध्यक्ष पवन त्रिवेदी और उपाध्यक्ष सिद्धार्थ अरुण तिवारी ने जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने शिकायत की है कि लॉक डाउन में जब लोगों के सामने विकट आर्थिक संकट है, ऐसे में निजी स्कूल संचालक अप्रैल, मई और जून की फीस जमा कराने के लिए लगातार अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं.

इसको लेकर शासन स्तर से पहले भी निर्देश दिए जा चुके हैं कि कोई स्कूल संचालक फीस के लिए दबाव नहीं बनाएगा. इसके बावजूद व्हाट्सएप मैसेज और फोन कर स्कूल संचालक दबाव बना रहे हैं. इस मामले को लेकर सिद्धार्थ अरुण तिवारी ने बताया कि उन्होंने शासन और प्रशासन को पत्र सौंप कर तीन महीने की फीस पूरी तरह माफ करने की मांग उठाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details