कन्नौज: कोविड-19 जैसी महामारी के प्रति बच्चों को जागरूक करने और छुट्टियों में बच्चों के समय का सदुपयोग करने के उद्देश्य से पंचायती राज विभाग की स्टेट ट्रेनर काव्या सिंह ने पेंटिंग फ्राम होम प्रतियोगिता की शुरुवात की. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर शुरू हुई यह कम्पटीशन अगले चार दिनों तक चलेगी. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चों को घर पर बैठ कर अपने हाथों से पेंटिंग बनाकर मोबाइल नम्बर 9651666396 पर व्हाट्सएप्प के माध्यम से भेजना होगा.
कन्नौज: बच्चों में जागरूकता लाने को स्टेट ट्रेनर ने शुरू की पेंटिंग प्रतियोगिता - कन्नौज में लॉकडाउन
यूपी के कन्नौज में बच्चों को कोरोना वायरस महामारी से जागरूक करने के लिए पंचायती राज विभाग की स्टेट ट्रेनर ने पेंटिंग फ्राम होम प्रतियोगिता का आयोजन किया है. इस कम्पटीशन में बच्चे व्हाट्सएप के माध्यम से भाग ले सकेंगे.
जागरूक करेगी कम्पटीशन
28 अप्रैल तक जितनी भी पेंटिंग आएंगी, उनमें से विजेताओं के नाम चयनित किए जाएंगे. लॉकडाउन हटने पर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 तक के बच्चे प्रतिभाग कर सकेंगे. पेंटिंग बच्चों के हाथ की ही बनी हुई चाहिए. हर प्रतिभागी अपनी फोटो के साथ नाम, क्लास और मोबाइल नंबर भी सेंड करे.
पांच सबसे बेहतर पेंटिंग बनाने वालों को सम्मानित किया जायेगा. इस मामले को लेकर काव्या सिंह का कहना है कि उन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रयास से लोगों को जागरूक करने के लिए इस प्रतियोगिता की जिले में शुरूवात की है.