उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार-बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, एक घायल - कन्नौज छिबरामऊ एनएच 91 पर दुर्घटना

यूपी के कन्नौज में गुरुवार को एक कार और बाइक की भिड़ंत हो गई. इसमें एक की मौत हो गई. वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

सड़क हादसे में एक की मौत.
सड़क हादसे में एक की मौत.

By

Published : May 20, 2021, 10:48 PM IST

कन्नौज: जिले में छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एनएच-91 पर स्थित प्रेमपुर कस्बा स्थित सराय गोपाल मैदा मिल के सामने बाइक-कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया.

ऐसे हुआ हादसा

फर्रुखाबाद के मेराजपुर थाना क्षेत्र के बिराहिमपुर गांव निवासी पुष्पेंद्र सिंह पुत्र रामपाल अपने साथी विनोद पुत्र जयवीर के साथ बाइक से किसी काम से गुरुवार शाम गुरसहायगंज जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एनएच-91 पर स्थित प्रेमपुर कस्बा के सराय गोपाल मैदा मिल के पास पहुंची, तभी सामने कार लेकर आ रहे गुड्डू से बाइक की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार पुष्पेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से सौ शैय्या में भर्ती कराया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

पढ़ें:क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार के पिता का निधन, शुभचिंतकों में शोक की लहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details