कन्नौज: जिलाधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों में 'पढ़े कन्नौज' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी क्रम में लाला श्यामलाल इण्टर काॅलेज में प्रधानाचार्य आशीष शुक्ला के निर्देशन में 10 वर्ष से ज्यादा आयु के बच्चों ने एक साथ सर्किल में बैठकर एक निश्चित विषय 'जल संरक्षण' पर अध्ययन किया.
जल संरक्षण के लिए मनुष्य को अपनी आदतों में करने होंगे बदलाव
अध्ययन केे समय जल संरक्षण के मुख्य बिन्दु मनुष्य को अपनी आदतों में बदलाव करने की आवश्यकता है. हम दैनिक जीवन में छोटे-छोटे उपायों से भी जल संरक्षण कर सकते हैं. हमें अपनी दिनचर्या और जीवन शैली में जल संरक्षण के लिए कुछ परिवर्तन लाने होंगे. नदियों, झीलों तालाबों आदि का जल स्वच्छ रखें और उसे दूषित न करें. अपने आसपास घरों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों में जल की बर्वादी रोकें. सिंचाई में कम पानी खर्च करने वाले साधनों का प्रयोग करें. नहरों के जल की बर्बादी न करें.