कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र में किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर रहे चार युवकों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी. मामला दो समुदाय से जुड़ा होने की वजह से और तूल पकड़ लिया. दोनों समुदाय के कई लोग मौके पर पहुंच गए. इसके बाद विवाद बढ़ने पर दोनों समुदाय के लोगों के बीच जमकर लाठी-डंडा चले. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी, एएसपी और कोतवाली प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. पीड़िता के भाई की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की.
यह है मामला
सदर कोतवाली क्षेत्र के मढ़हारपुर गांव निवासी जलालुद्दीन बाइक से नूरआलम, अंकित, जयचंद्र के साथ रविवार की शाम चौराचांदपुर घूमने आया था. तभी गांव की एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ चारों युवकों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी. मामले की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने युवकों को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने युवकों की लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी. मारपीट की जानकारी मिलते मढ़हारपुर से दर्जनों लोग लाठी-डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए. छेड़छाड़ से मामला दो समुदाय के बीच पहुंच गया. इसके बाद दोनों समुदाय में जमकर मारपीट और लाठी-डंडे चले. दो समुदाय के बीच मारपीट की जानकारी मिलते ही प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. आनन-फानन में एसपी प्रशांत वर्मा, एएसपी विनोद कुमार, कोतवाली प्रभारी विकास राय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.
किशोरी से छेड़छाड़ के मामले में दो समुदायों में चले-लाठी-डंडे - 4 युवकों ने युवती के साथ की छेड़छाड़
कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र में चार युवक एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. ग्रामीणों ने युवकों की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद दोनों समुदाय के लोग मौके पर पहुंच गए और जमकर लाठी-डंडे चले.
पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के भाई शमशुद्दीन खां और हसरुद्दीन और भतीजा नूरआलम को हिरासत में ले लिया. घायल युवकों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. एएसपी विनोद कुमार ने बताया कि चौराचांदपुर गांव में चार युवक किशोरी के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. इसके चलते विवाद हो गया. चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.