उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में कक्षा 7 की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

यूपी के कन्नौज में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर मामले में समझौता करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है.

kannauj news
कन्नौज में नाबालिग से दुष्कर्म

By

Published : Jul 11, 2020, 8:30 PM IST

कन्नौज: जनपद में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. परिजनों का कहना है कि बच्ची दुकान से सामान लाने गई थी. वापस आते समय गांव के एक युवक ने उसे दबोच लिया और दुष्कर्म को अंजाम दिया. मामले के बाद आरोपी पक्ष पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव बना रहा था. मीडिया में खबर फैलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यूपी के कन्नौज में कक्षा 7 की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. परिजनों के मुताबिक बच्ची परचून की दुकान पर कुछ सामान लेने गई थी. इस दौरान गांव का एक युवक उसे सुनसान इलाके में ले गया. युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. युवक ने बच्ची को परिजनों से कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी.

घर पहुंचकर बच्ची ने परिजनों को आपबीती बताई. इसके बाद परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी दी. पीड़त परिवार का कहना है कि पुलिस ने हमारी मदद नहीं की. इसके साथ ही पुलिस ने हमपर आरोपी पक्ष से समझौता करने का दबाव बनाया. बाद में मामला बढ़ने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details