उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: तूफान से हुए नुकसान के बीच आपदा पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे विधायक

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में शनिवार को आए विनाशकारी तूफान से हुए नुकसान का हाल जानने सपा के नेता प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे. यहां उन्होंने नुकसान का निरीक्षण किया.

कन्नौज
प्रभावित इलाकों का किया निरीक्षण

By

Published : Jun 1, 2020, 10:06 AM IST

कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र के कई गांवों में एक दिन पहले विनाशकारी तूफान से लोगों का काफी नुकसान हुआ. भयंकर हवाओं के झोकों ने कुछ ही देर में सब कुछ तबाह कर के रख दिया. हवाओं के साथ गिरे बड़े-बड़े ओलों ने क्षेत्र के गांवों में घर-मकान, वाहन, फसलें और पेड़-पौधे उजाड़ दिए. इसमें छह किसानों की जानें भी चली गईं.

रविवार की शाम सदर विधायक अनिल दोहरे और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संजू कटियार आपदा पीड़ितों का दर्द बांटने उनके गांव पहुंचे. ग्रामीणों से बातचीत कर उन्होंने नुकसान के बारे में जानकारी ली. साथ ही मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी. वहीं फसलें नष्ट होने से जिन किसानों के सामने परिवार के भरण-पोषण की विकट समस्या उत्पन्न हो गई, उन्हें भी मदद का भरोसा दिया.

सपा नेताओं ने ठठिया क्षेत्र के जनेरी, भुन्ना, भिखनीपुरवा, छतरपुर आदि गांव के लोगों का दुख-दर्द बांटा. छतरपुर में गैस एजेंसी की दीवार गिरने से तीन लोग दबकर बुरी तरह घायल हो गए थे. सपा नेता ने वहां पहुंचकर उनका भी हालचाल लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details