कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली (Chhibramau Kotwali) क्षेत्र में बीते दो दिन पहले लापता हुए सबसुख नगला गांव निवासी छात्र का शव (Missing Student Dead Body) कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential School) के पास बनी इंदिरा कॉलोनी में मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने दो दिन पहले ही छात्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. साथ ही गांव के ही युवक पर छात्र को गायब करने का आरोप लगाया था. जिस पर जब पुलिस ने सख्ती से युवक से पूछताछ की. तब युवक ने सारी सच्चाई बयां कर दी. साथ ही छात्र की हत्या की बात कबूल की. आरोपी युवक की निशान देही पर छात्र का शव बरामद कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सबसुख नगला गांव निवासी उमेश चंद्र का 20 वर्षीय पुत्र नितिन कुमार पढ़ता था. बीते 18 जनवरी 2022 को प्रभात कोचिंग सेंटर पढ़ने गया था. लेकिन देर शाम जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई, जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. काफी प्रयास के बाद भी छात्र का कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराते हुए गांव के ही युवक जीतू उर्फ जितेंद्र पर छात्र नितिन के अपहरण करने की आशंका जताई थी.
रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने जीतू उर्फ जितेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक टूट गया और जब उसने पुलिस के सामने घटना की हकीकत बयां की. युवक ने बताया कि उसने प्रेम प्रसंग के चलते नितिन की हत्या कर शव छिपा दिया है, जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को आरोपी की निशानदेही पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पीछे बनी इंदिरा आवास कॉलोनी से छात्र का शव पुलिस ने बरामद कर लिया. साथ ही मृतक की साइकिल भी बरामद कर ली है.