उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदमाशों ने शिव मंदिर के पुजारी को मारपीट कर किया मरणासन्न - कन्नौज मेडिकल कॉलेज

कन्नौज में इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में बदमाशों ने शराब पीने से रोकने पर एक पुजारी को मारपीट कर मरणासन्न कर दिया. गंभीर रूप से घायल पुजारी को इलाज के लिए कन्नौज मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कन्नौज में पुजारी से मारपीट
कन्नौज में पुजारी से मारपीट

By

Published : Jun 2, 2021, 2:23 PM IST

कन्नौज:जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के चटरूआपुर गांव स्थित शिव मंदिर पर बीते मंगलवार को बदमाशों ने धावा बोल दिया. इस दौरान बदमाशों ने मंदिर में लेटे पुजारी को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. पुजारी के बेहोश होने के बाद बदमाश दानपात्र में रखी नगदी व पुजारी का मोबाइल लेकर फरार हो गए. सुबह ग्रामीणों ने पुजारी को मरणासन्न हालत में देखकर पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुजारी को गंभीर हालत में कन्नौज मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.


क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार औरैया जनपद के बेला कस्बा निवासी मंगल दास पुत्र बाबूराम कई सालों से इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के उमर्दा चौकी के अंर्तगत चटरूआपुर गांव स्थित शिव मंदिर में रहकर पूजा पाठ करने का काम करते हैं. बीते मंगलवार की रात कुछ बदमाशों शिव मंदिर पर धावा बोल दिया. इस दौरान बदमाशों ने पुजारी को मारपीट कर घायल कर दिया. मारपीट से पुजारी बेहोश हो गए. उसके बाद बदमाश दान पात्र में रखी करीब आठ सौ रुपए की नगदी, एक टॉर्च व मोबाइल लेकर फरार हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने पुजारी को कमरे में बंद कर दिया. बुधवार की सुबह जब पुजारी नित्य क्रिया के लिए कमरे से बाहर नहीं निकले तो ग्रामीणों को शंका हुई. ग्रामीणों ने कमरे में झांकर देखा तो पुजारी को लहुलूहान हालत में पड़ा देख उनके होश उड़ गए. आनन फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विमलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने गंभीर हालत में पुजारी को कन्नौज मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

क्या बोले थानाध्यक्ष
इंदरगढ़ थाना प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात कुछ लोग मंदिर के पास बैठकर शराब पी रहे थे. शराब पीने से रोकने पर पुजारी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. मंदिर में लूटपाट नहीं की गई है. मारपीट करने वालों की तलाश की जा रही है. जल्दी ही सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :शराबी को नहीं मिला सलाद तो बना जल्लाद... पत्नी-बेटे को फावड़े से काटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details