ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी के निर्देशों का उल्लंघन, निरीक्षण में मंत्री के पति जांचते दिखे दस्तावेज़ - minister pratibha shukla inspection with husband

कन्नौज में बुधवार को महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला सीएम योगी के निर्देशों का उल्लंघन करती नजर आयीं. यहां उनके पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला ने निरीक्षण किया. उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब भी मंत्री की जगह दिए.

etv bharat
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला
author img

By

Published : May 19, 2022, 7:48 AM IST

कन्नौज: मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए थे कि किसी भी मंत्री के सरकारी कामकाज में किसी भी परिजन का हस्तक्षेप नज़र नहीं आना चाहिए. इसके बावजूद कन्नौज में बुधवार को महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने अपने पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला के साथ निरीक्षण किया.

सीएम योगी ने मंत्रियों के निरीक्षणों के दौरान परिजनों को साथ ले जाने पर भी रोक लगाई थी. बुधवार को राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने सीएम योगी के निर्देश को ताख पर दिया. कन्नौज में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के साथ उनके पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ला भी निरीक्षण के दौरान दिखायी दिये.

ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी केस: रिपोर्ट में मस्जिद की दीवार पर शेषनाग, देवी-देवताओं की कलाकृति का जिक्र

वन स्टॉप सेंटर में दस्तावेज़ों की पड़ताल भी राज्यमंत्री के पति अनिल शुक्ला ने की. महिला थाना और आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण में भी मंत्री के पति ही आगे-आगे रहे. वन स्टॉप सेंटर में पत्रकारों के कई सवालों के जवाब भी मंत्री के पति देते नज़र आए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details