उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में कोरोना से एक और मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 443 - man died due to coronavirus

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में कोरोना की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक गुरुग्राम की एक कंपनी में इंजीनियर था, जो कुछ दिन पहले ही कन्नौज आया था.

कोरोना से मौत
कोरोना से एक इंजीनियर की मौत.

By

Published : Jul 21, 2020, 11:23 AM IST

कन्नौज: जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. लोगों की मौत भी हो रही है. गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करने वाले जिले के इंजीनियर की सोमवार को कानपुर के अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई. मृतक के तीन रिश्तेदार भी संक्रमित हैं. इसके अलावा मां के संपर्क में आई तीन माह की एक बच्ची और शहर के बड़े व्यापारी और सपा नेता की 45 वर्षीय पत्नी भी पॉजिटिव पाई गयी हैं. जिले में 48 घंटे में 60 लोग पॉजिटिव निकले हैं. वहीं कोरोना से जिले में यह चौथी मौत है. जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 443 तक पहुंच गया है, जिसमें से 317 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं 123 मरीजों का कोविड-19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

कन्नौज के तालग्राम क्षेत्र के ग्राम निकवा निवासी 55 वर्षीय रनवीर यादव इंजीनियर थे, जो गुरुग्राम में बाइक और कार बनाने वाली कंपनी में काम करते थे. 12 जुलाई को जब वह अपनी कंपनी से घर लौटे, तो उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई पड़े. इसके बाद उनका इलाज एक निजी चिकित्सक ने किया. हालत में सुधार न होने पर परिवार के लोग 15 जुलाई को उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल में ले गए. यहां पहले उनकी कोरोना जांच हुई, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद उनका इलाज चलता रहा. इसी दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई.

वहीं मृतक इंजीनियर के तीन रिश्तेदार भी कोरोना संक्रमित निकले हैं. उनका कन्नौज जिले के गौतमबुद्ध पैरामेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में इलाज चल रहा है. जांच में जलालाबाद की 3 माह की बच्ची भी पॉजिटिव निकली है. बता दें कि 6 दिन पहले बच्ची की 24 वर्षीय मां भी कोरोना पॉजिटिव निकली थी.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 443 हो गयी है. अभी तक कुल 15,133 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 14,473 की रिपोर्ट आ चुकी है. अब तक 45 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. इनमें 195 प्रवासी लोग हैं, जो बाहर से आए हुए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 123 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details