कन्नौज: जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. लोगों की मौत भी हो रही है. गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करने वाले जिले के इंजीनियर की सोमवार को कानपुर के अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई. मृतक के तीन रिश्तेदार भी संक्रमित हैं. इसके अलावा मां के संपर्क में आई तीन माह की एक बच्ची और शहर के बड़े व्यापारी और सपा नेता की 45 वर्षीय पत्नी भी पॉजिटिव पाई गयी हैं. जिले में 48 घंटे में 60 लोग पॉजिटिव निकले हैं. वहीं कोरोना से जिले में यह चौथी मौत है. जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 443 तक पहुंच गया है, जिसमें से 317 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं 123 मरीजों का कोविड-19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
कन्नौज के तालग्राम क्षेत्र के ग्राम निकवा निवासी 55 वर्षीय रनवीर यादव इंजीनियर थे, जो गुरुग्राम में बाइक और कार बनाने वाली कंपनी में काम करते थे. 12 जुलाई को जब वह अपनी कंपनी से घर लौटे, तो उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई पड़े. इसके बाद उनका इलाज एक निजी चिकित्सक ने किया. हालत में सुधार न होने पर परिवार के लोग 15 जुलाई को उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल में ले गए. यहां पहले उनकी कोरोना जांच हुई, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद उनका इलाज चलता रहा. इसी दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई.