कन्नौज: जिले में छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला के विरोध करने पर युवक ने मारपीट कर उसे लहुलूहान कर दिया. देर शाम पीड़िता ने छिबरामऊ कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. बताया जा रहा है कि शिकायत करने के बाद भी पीड़िता दो घंटे तक दर्द से कोतवाली में तड़पती रही. पुलिस ने दो घंटे बाद महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा. पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला शुक्रवार की देर शाम घर में अकेली थी. पति मजदूरी करने गांव के बाहर गया था. तभी महिला को अकेला देख एक युवक घर के अंदर घुस गया. युवक ने बदनियत से महिला को दबोच लिया. युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. दुष्कर्म करने में सफल न होने पर युवक ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया. चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों को आता देख युवक जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकला. मामले की जानकारी मिलते ही पति घर पहुंच गया. इसके बाद पति घायल पत्नी के लेकर कोतवाली पहुंचा.
कन्नौज: दुष्कर्म में असफल होने पर युवक ने महिला के साथ की मारपीट
कन्नौज के एक गांव में महिला के साथ एक युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला के विरोध करने पर युवक ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया. पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
दुष्कर्म का किया प्रयास
दो घंटे बाद पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा
बताया जा रहा है कि पीड़िता कोतवाली में करीब दो घंटे तक दर्द से तड़पती रही. मामला मीडिया में पहुंचने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.