कन्नौज: जलालाबाद विकास खंड के अंर्तगत संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समूह की महिलाओं ने एक दंपति पर ठगी करने का आरोप लगाया है. महिलाओं ने दंपति पर अजीविका सखी बनाने के नाम पर 10-10 हजार रुपये ठगने का आरोप लगाया है. साथ ही शौचालय व कॉलोनी दिलाने के नाम पर 20-20 हजार रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर दंपति गाली-गलौज कर महिलाओं को भगा देते हैं. पीड़ित समूह की महिलाओं ने विकास भवन पहुंचकर सीडीओ से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. मामले की जांच कर रुपये वापस दिलाने की मांग की है.
जानें क्या है पूरा मामला
मंगलवार को जलालाबाद ब्लॉक खंड के अंर्तगत संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन समूह की सदस्य शिवानी, अंजू देवी, नीलम, उमाकांत, मालती, मीरा, सुशीला देवी, अनीता, कमला, शांति, सत्यवती समेत दर्जनों महिलाएं विकास भवन पहुंचीं. मुख्य विकास अधिकारी आरएन सिंह को दिए ज्ञापन में कहा कि जलालाबाद विकास खंड के जसोदा में तैनात कलस्टर संविदाकर्मी आईपीआरपी रचना व उसका पति राहुल समूह की महिलाओं से अधिकारियों का भय दिखाकर रुपये की मांग करते हैं. आरोप लगाया है कि दोनों ने अजीविका सखी बनाने के नाम समूह की महिलाओं से 10-10 हजार रुपये ठग लिए. साथ ही शौचालय व कॉलोनी दिलाने के नाम पर महिलाओं से 20-20 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. महिलाओं ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि अजीविका सखी बनने पर रुपये नहीं लगते हैं तब उन्होंने रुपये वापस मांगे तो दोनों ने गाली-गलौज करते हुए भगा दिया. महिलाओं ने तहसील दिवस में शिकायत करने पर अधिकारियों पर कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया है.