कन्नौज:कोविड 19 के दृष्टिकोण से प्रदेश की सरकार ने जिले को ऑरेंज जोन में सम्मिलित किया है. यहां खतरा तो नहीं है, लेकिन पूरी तरह से छूट भी नहीं है. जिलाधिकारी ने बताया अब तक जैसा चल रहा है, आगे भी वैसा ही रहेगा.
कन्नौज को किया गया ऑरेंज जोन में सम्मिलित, पुराने नियम ही रहेंगे लागू - covid 19 news update
कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन की अवधी 17 मई तक हो गई है. कन्नौज जिले में खतरा कम होने की वजह से ऑरेंज जोन में रखा गया है. इसके बाद भी जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और जैसे व्यवस्था अभी तक चली आ रही है वेसे ही आगे करने की बात कही है.
लॉकडाउन आगे बढ़कर 17 मई तक हो गया है. ऐसे में जिला प्रशासन और सतर्क हो गया है. प्रदेश सरकार ने प्रदेश के जिलों को तीन जोन में बांटा है, जिसके तहत कन्नौज जनपद ऑरेंज जोन मे बांटा है. अपने-अपने घरों में कैद लोग लॉकडाउन के खुलने का इंतजार कर रहे थे. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अपने जिले में किसी तरह की कोई विशेष छूट नहीं दी जाएगी. अब तक जैसा चल रहा है, आगे भी वैसा ही चलेगा.
अपना जिला ऑरेंज जोन में होने के तहत सावधानी बरतनी होगी. अभी जरा भी ढील देना बेहतर नहीं होगा.अब तक जिन-जिन श्रेणियों में छूट हैं, आगे भी वैसा ही जारी रहेगा. कोई नया बदलाव नहीं होगा.
राकेश मिश्र,जिलाधिकारी, कन्नौज