उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: गरजा प्रशासन का बुल्डोजर, दबंग का अवैध निर्माण हुआ ध्वस्त - कन्नौज न्यूज

यूपी के कन्नौज में एक दबंग ने पानी निकासी के रास्ते को बंद करते हुए अवैध कब्जा कर दो पक्की दीवारों का निर्माण करवा दिया. अवैध कब्जा कर बनवाई गई पक्की दीवारों को प्रशासन के उच्चाधिकारियों के आदेश पर जांच के बाद ढहा दिया गया. इससे ग्रामीण जनता को काफी राहत मिली है.

ETV BHARAT
ध्वस्त हुआ अवैध निर्माण

By

Published : Dec 8, 2019, 9:52 AM IST

कन्नौज:जिले में एक दबंग की मनमानी से पूरा गांव परेशान हो गया. पानी निकासी के रास्ते को बंद करते हुए अवैध कब्जा कर दो पक्की दीवारों का निर्माण करवा दिया. इसकी वजह से पानी नहीं निकल पा रहा था. इस परेशानी को लेकर गांव के लोग जिलाधिकारी के पास पहुंचे. अवैध कब्जा कर बनवाई गई पक्की दीवारों को प्रशासन के उच्चाधिकारियों के आदेश पर जांच के बाद ढहा दिया गया. इससे ग्रामीण जनता को काफी राहत मिली है.

जानकारी देते तहसीलदार.

जानिए पूरी घटना

  • मामला जिले के रामनगर गांव का है
  • महिलाओं ने तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए अवैध कब्जे को लेकर दबंग कुंवरपाल बंजारा के खिलाफ शिकायत की थी.
  • आरोप था कि कुंवरुपाल ने ग्राम समाज की काफी भूमि पर ऊंची-ऊंची दीवारे खड़ी कर कब्जा जमा लिया है.
  • दीवारों से नालियों की जल निकासी बन्द हो गई है और ग्रामीणों के आवागमन का रास्ता भी बन्द हो गया है.
  • महिलाओं द्वारा की गई शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने तत्काल जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया था.
  • जांच में कुंवरपाल बंजारा द्वारा किया गया निर्माण कार्य अवैध पाया गया.
  • अवैध कब्जा कर बनवाई गई पक्की दीवारों को प्रशासन के उच्चाधिकारियों के आदेश पर जांच के बाद ढहा दिया गया.

मोहित लाल वर्मा ने बताया 15-20 महिलाओं ने कहा कि कुंवरपाल ने हमारा रास्ता बन्द कर नाली का पानी रोक दिया है, इससे काफी दिक्कत है. डीएम साहब ने निर्देश दिया कि इसको तत्काल हटवाया जाय. यह गाटा संख्या 951 है. जहां पर कब्जा किया गया है, वह ग्राम समाज की जमीन है. कुंवरपाल अवैध कब्जेदार धारक है, जिसने दो तरफ से दीवारें बना रखी थी. उन दीवारों को ध्वस्त करवा दिया गया है.
-मोहित लाल वर्मा ,नायब तहसीलदार


इसे भी पढ़ें-बहराइच: मातम में बदली दिवाली की खुशियां, सिलेंडर फटने से युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details