कन्नौज:जिले में एक दबंग की मनमानी से पूरा गांव परेशान हो गया. पानी निकासी के रास्ते को बंद करते हुए अवैध कब्जा कर दो पक्की दीवारों का निर्माण करवा दिया. इसकी वजह से पानी नहीं निकल पा रहा था. इस परेशानी को लेकर गांव के लोग जिलाधिकारी के पास पहुंचे. अवैध कब्जा कर बनवाई गई पक्की दीवारों को प्रशासन के उच्चाधिकारियों के आदेश पर जांच के बाद ढहा दिया गया. इससे ग्रामीण जनता को काफी राहत मिली है.
जानिए पूरी घटना
- मामला जिले के रामनगर गांव का है
- महिलाओं ने तहसील दिवस के दौरान जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए अवैध कब्जे को लेकर दबंग कुंवरपाल बंजारा के खिलाफ शिकायत की थी.
- आरोप था कि कुंवरुपाल ने ग्राम समाज की काफी भूमि पर ऊंची-ऊंची दीवारे खड़ी कर कब्जा जमा लिया है.
- दीवारों से नालियों की जल निकासी बन्द हो गई है और ग्रामीणों के आवागमन का रास्ता भी बन्द हो गया है.
- महिलाओं द्वारा की गई शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने तत्काल जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया था.
- जांच में कुंवरपाल बंजारा द्वारा किया गया निर्माण कार्य अवैध पाया गया.
- अवैध कब्जा कर बनवाई गई पक्की दीवारों को प्रशासन के उच्चाधिकारियों के आदेश पर जांच के बाद ढहा दिया गया.