कन्नौज :सरकार ने तीन तलाक की प्रथा को रोकने के लिए सख्त कानून बनाए हैं. इसके बावजूद भी लगातार तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कन्नौज जिले के थाना गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र से आया है. थाना गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति ने दहेज में 1 लाख रुपये और बाइक न मिलने पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने एसपी के निर्देश पर रविवार को आरोपी सहित 9 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है. वहीं पीड़ित पक्ष ने ससुरालीजनों पर मानसिक व शरीरिक शोषण करने का आरोप लगाया.
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के डुंडवा बुजुर्ग गांव निवासी चांदनी उर्फ फात्मा की शादी फर्रुखाबाद जिले के भीखम गांव निवासी अनीस के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही अनीस व उसके परिजन अतिरिक्त दहेज में बाइक और 1 लाख रुपये की मांग करने लगे. दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे.
जब महिला के परिजनों ने दहेज देने की असमर्थता जताई, तो 2 अक्तूबर को अनीस और उसके परिजनों ने विवाहिता के मारपीट की. उसके बाद विवाहिता के पति ने तीन तलाक देकर उसे घर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद पीड़िता ने मायके पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई. पीड़ित पक्ष के लोगों ने बताया कि उन्होंने इस संबध में पुलिस को शिकायत की थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत एसपी से की. एसपी से फरियाद लगाने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है.