उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर की बिजली के तारों में अचानक हाई वोल्टेज करंट आने से बुजुर्ग की मौत, दो अन्य झुलसे - home electrical appliances burnt

घर की बिजली के तारों में अचानक हाई वोल्टेज करंट आने से कन्नौज में एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हाई वोल्टेज करंट के कारण कई घरों में बिजली के सामानों आग लग गई.

etv bharat
electric

By

Published : Apr 7, 2022, 8:30 PM IST

कन्नौज:ठठिया थाना क्षेत्र के मलगई गांव में बिजली के तारों में अचानक हाई वोल्टेज करंट आने से एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना में कई घरों में बिजली के सामान भी जल गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

स्थानीय लोगों के अनुसार गुरूवार को दोपहर बाद बिजली के तारों में अचानक हाई वोल्टेज करंट आ गया. इसके चलते गांव के कई घरों में बिजली के उपकरण जल गए. गांव के ही राधेश्याम ने जब घर के बिजली के उपकरणों को जलते हुए देखा तो उसे बचाने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें : बिजली संबंधी समस्याओं का तुरंत करें हल, किसानों को न हो कोई दिक्कत : ऊर्जामंत्री

बोर्ड से प्लग निकालते वक्त लगा करंट: जैसे ही वे बिजली के बोर्ड से प्लग निकालने लगे, वह करंट की चपेट में आ गए. राधेश्याम को करंट लगता देख मौके पर ही मौजूद बहू वंदना और नातिन पारुल ने उन्हें बचाने का प्रयास किया. इस पर वह दोनों भी करंट की चपेट में आ गईं. करंट लगने से तीनों गंभीर रूप से झुलस गए. इससे परिवार में चीख पुकार मच गई.

परिजनों ने आनन-फानन तीनों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान राधेश्याम की मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, वंदना की हालत गंभीर बनी हुई है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. थाना प्रभारी पीएन वाजपेई ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details