उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी लगवाने के नाम पर 4 लोगों से छह लाख रुपये की ठगी, कोर्ट के आदेश पर दो पर FIR - froud in the name of the job in Kannauj

कन्नौज ब्लॉक में नौकरी लगवाने के नाम पर ठग ने चार लोगों से छह लाख रुपये ठग लिए. ठग ने चारों युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिए. ब्लॉक में चारों जब ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे, तब उन्हें फर्जी नियुक्ति होने की जानकारी मिली.

etv bharat
कन्नौज ब्लॉक में नौकरी

By

Published : May 7, 2022, 3:24 PM IST

कन्नौज: ब्लॉक में नौकरी लगवाने के नाम पर ठग ने 4 लोगों से 6 लाख रुपये ठग लिए. ठग ने चारों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिए थे. उनको अपने साथ ठकी का खुलासा तब हुआ जब ब्लॉक में चारों ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे. पीड़ितों ने आरोपियों से रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर पीड़ितों को भगा दिया. रुपये वापस न मिलने पर पीड़ितों ने कोर्ट की शरण ली. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामलाःसदर कोतवाली क्षेत्र के कुतलुपुर मकरंदनगर मोहल्ला निवासी अभय कुमार गिहार पुत्र ओंमकार ने सदर कोतवाली में लखनऊ जनपद के रायबरेली रोड न्यू पुलिस लाइन काली पश्चिम मोहनलालगंज निवासी मोनिष पुत्र राजेंद्र सिंह चौहान व हाथरस जनपद के सादाबाद थाना क्षेत्र के बनघड़ गांव निवासी प्रशांत कुमार पुत्र बच्चू सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

दरअसल अभय कुमार की मोनिष और प्रशांत कुमार से कुछ दिन पहले ही दोस्ती हुई थी. दिसके बाद मिलने- जुलने का सिलसिला शुरू हो गया. मोनिष और प्रशांत ने अभय से कन्नौज ब्लॉक में नौकरी लगवाने की बात कही. अभय ने अपने कुछ दोस्तों के नाम भी सुझाए. मोनिष और प्रशांत ने अभय और उसके दोस्त प्रवीन कुमार व मौसमपुर मौरारा निवासी रोहित से नौकरी लगवाने के एवज में छह लाख रुपये की मांग की. नौकरी की लालसा में सभी ने आरोपियों की बातो में आकर दिसम्बर 2019 को 2.10 लाख रुपये नगद व 3.90 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कर दिए.

यह भी पढ़े-ई-सिम के जरिए साइबर ठग कर रहे 'खेल', लगा रहे लाखों का चूना...ऐसे करें बचाओ

पैसे मिलने के बाद आरोपियों ने फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिये. जब सभी लोग ब्लॉक में ज्वाइनिंग करने पहुंचे तब उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र होने की जानकारी मिली. पाड़ितों ने ठगी होने की जानकारी पर आरोपियों से रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने अक्टूबर 2020 को 30 हजार रुपये वापस कर दिये. लेकिन बाकी की रकम वापस करने में आरोपियों ने आनाकानी करना शुरु कर दिया.

रुपये वापस करने का दवाब बनाया गया तो पुलिस की नौकरी का हवाला देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपियों ने पीड़ितों को भगा दिया. न्याय न मिलने पर पीड़ितों ने कोर्ट की शरण ली. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामले की विवेचना की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details