कन्नौज: ब्लॉक में नौकरी लगवाने के नाम पर ठग ने 4 लोगों से 6 लाख रुपये ठग लिए. ठग ने चारों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिए थे. उनको अपने साथ ठकी का खुलासा तब हुआ जब ब्लॉक में चारों ज्वाइनिंग के लिए पहुंचे. पीड़ितों ने आरोपियों से रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर पीड़ितों को भगा दिया. रुपये वापस न मिलने पर पीड़ितों ने कोर्ट की शरण ली. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
ये है पूरा मामलाःसदर कोतवाली क्षेत्र के कुतलुपुर मकरंदनगर मोहल्ला निवासी अभय कुमार गिहार पुत्र ओंमकार ने सदर कोतवाली में लखनऊ जनपद के रायबरेली रोड न्यू पुलिस लाइन काली पश्चिम मोहनलालगंज निवासी मोनिष पुत्र राजेंद्र सिंह चौहान व हाथरस जनपद के सादाबाद थाना क्षेत्र के बनघड़ गांव निवासी प्रशांत कुमार पुत्र बच्चू सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
दरअसल अभय कुमार की मोनिष और प्रशांत कुमार से कुछ दिन पहले ही दोस्ती हुई थी. दिसके बाद मिलने- जुलने का सिलसिला शुरू हो गया. मोनिष और प्रशांत ने अभय से कन्नौज ब्लॉक में नौकरी लगवाने की बात कही. अभय ने अपने कुछ दोस्तों के नाम भी सुझाए. मोनिष और प्रशांत ने अभय और उसके दोस्त प्रवीन कुमार व मौसमपुर मौरारा निवासी रोहित से नौकरी लगवाने के एवज में छह लाख रुपये की मांग की. नौकरी की लालसा में सभी ने आरोपियों की बातो में आकर दिसम्बर 2019 को 2.10 लाख रुपये नगद व 3.90 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कर दिए.