कन्नौज:जिले के पुलिस थाने में महिला पुलिसकर्मियों की ओर से मास्क तैयार किया जा रहा है. इसे आसपास के गरीब और जरूरतमंदों को मुहैया कराया जा रहा है, जिससे कि उन्हें संक्रमित होने से बचाया जा सके. साथ ही इस मास्क का प्रयाेग जिले के सभी पुलिसकर्मी भी कर रहे हैं.
कन्नौज: कोरोना से रोकथाम के लिए महिला पुलिसकर्मी बना रहीं मास्क, देखें वीडियो - saurikh police station in kannauj
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पुलिस थाने में महिला पुलिसकर्मियों की ओर से मास्क तैयार कर आसपास के गरीब और जरूरतमंदों को मुहैया कराया जा रहा है, जिससे कि उन्हें संक्रमित होने से बचाया जा सके. इस मास्क का प्रयाेग जिले के सभी पुलिसकर्मी भी कर रहे हैं.
थाने में ही तैयार हो रहा तीन लेयर का मास्क
सौरिख थाने में तैनात महिला आरक्षी शिवानी शर्मा और महिला कांस्टेबल प्रिया शुक्ला ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए अपने विभाग के अलाधिकारियों से मास्क बनाने की इच्छा व्यक्त की और कहा कि यदि उनको सिलाई मशीन मुहैया करा दी जाए तो वह थाने में ही अपने पार्ट टाइम वर्क के दौरान यह काम करेंगी, जिसके बाद थानाप्रभारी राजकुमार ने थाने में ही सिलाई मशीन उपलब्ध कराई. इसके बाद इन पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी से आने के बाद थाने में ही मास्क बनाने का काम शुरू कर दिया.
वहीं इस कार्य को देखने थाने पहुंचे पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह और जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने उनके द्वारा बनाए गए माॅस्क की जांच की और इसे अन्य पुलिसकर्मियों को प्रयोग करने के साथ गरीब और जरूरतमंदों को मुहैया कराने की बात कही.