उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सब्जी बेचकर घर जा रहे किसान को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत - Farmer hit by bike rider

हसनपुर गांव के पास सब्जी बेचकर आ रहे साइकिल सवार किसान को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
किसान को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत

By

Published : Apr 22, 2022, 9:53 PM IST

कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर गांव के पास सब्जी बेचकर आ रहे साइकिल सवार किसान को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. घटना के बाद घायल बाइक सवार को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां मौका पाकर वो भाग निकला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

क्या है पूरा मामला

छिबरामऊ कोतवाली के अंर्तगत सिकंदपुर चौकी क्षेत्र के चिल मिलैया गांव निवासी राजाराम पुत्र किशन लाल सब्जी बेचकर परिवार का भरण पोषण करते थे. शुक्रवार की सुबह वह खेत से सब्जी तोड़कर सराय दौलत सब्जी मंडी बेचने गया था. सब्जी बिक्री करने के बाद साइकिल से वापस घर लौट रहा था. जैसे ही वह हसनपुर गांव के पास पहुंचा.

इसी बीच बाइक सवार गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के द्वारिकापुर गांव निवासी रामतीरथ पुत्र लाखन सिंह ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में किसान राजाराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बाइक सवार रामतीरथ घायल हो गया. शव को पड़ा देख राहगीरों ने पुलिस व परिजनों को घटना की जानकारी दी. घायल बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

यह भी पढ़ें-किशोरी से दुष्कर्म का मामला : दोषी को मिली आजीवन कारावास की सजा, 1.21 लाख का देना होगा जुर्माना

लेकिन मौका पाकर वह भाग निकला. मौत की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. शव को देख चीख पुकार मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details