उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कन्नौज का डुंडवाबुजुर्ग गांव हॉटस्पॉट बनाया गया, सीमाएं सील

By

Published : May 14, 2020, 5:55 AM IST

यूपी कन्नौज के डुंडवाबुजुर्ग में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है और सीमाएं सील कर दी गई हैं. साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने वहां पहुंचकर हालात का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

dundavabujurg village
गांव डुंडवाबुजुर्ग

कन्नौजः गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के गांव डुंडवाबुजुर्ग में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही गांव की सीमाओं को सील कर दिया गया है.

बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार गांव की सीमाओं पर मझपुर्वा चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. लोगों पर नजर रखी जा रही है.

पुलिस का कहना है कि सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें. बेवजह घरों से बाहर निकलकर घूमने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details