कन्नौज:जनपद के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र (Chhibramau Kotwali area) के नगर पालिका रोड स्थित चूड़ी मार्केट में स्थित दुकान के किराए को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चले. मारपीट में एक पक्ष से चार तो दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के बाद अब मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कुछ लोग लाठी-डंडों से हमला करते दिख रहे है. मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कानून गोयान मोहल्ला निवासी राज कमल दुबे (70) पुत्र कृष्ण की डाक खाने के पास नगर पालिका रोड पर मार्केट है, जिसमें करीब 20 दुकानें बनी हुई है. मार्केट में ही मोहल्ला की रहने वाले शकील उर्फ शेर अली भी कपड़े की दुकान किराए पर लिए है. दोनों पक्षों में किराए को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा है. इसी कड़ी में बीते शनिवार को राज कमल दुबे दुकानों का किराया वसूलने के लिए गए थे. जब वह किराया लेने के लिए शकील की दुकान पर पहुंचे तो दोनों लोगों में कहा सुनी होने लगी. विवाद बढ़ने पर दोनों लोगों में धक्का मुक्की और हाथापाई होने लगी. विवाद होता देख शकील के परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए.