कन्नौज: जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम करमुल्लापुर प्रेमपुर स्थित फौजी ढाबा में, ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि ढाबा मालिक नरेन्द्र का गांव के रहने वाले छत्रपाल से कुछ जमीनी विवाद था.
रंजिश के चलते छत्रपाल ने ढाबे में बैठे, ढाबा संचालक मनोज की गोली मार दी. गोली लगने से ढाबा संचालक मनोज घायल हो गया. आनन-फानन में उसे छिबरामऊ के सौशैया अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम करमुल्लापुर प्रेमपुर स्थित फौजी ढाबे का मामला.
- बेबर निवासी ढाबा संचालक मनोज की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
- जानकारी के मुताबिक, करमुल्लापुर प्रेमपुर स्थित अपने भाई के फौजी ढाबा पर संचालक के पद पर कार्यरत था.
- ढाबा मालिक नरेन्द्र का ढाबे की जमीन को लेकर गांव के ही छत्रपाल सिंह से विवाद चल रहा था.
- इसी विवाद के चलते मनोज को गोली मार दी गई.
- आनन-फानन में उसे छिबरामऊ के सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया.
- अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
- पुलिस मामले की जॉच में जुटी हुई है.
इस वजह से मारी गोली
गांव के ही छत्रपाल सिंह की जमीन पर ढाबा चला रहे नरेन्द्र का काफी दिनों से छत्रपाल से विवाद चल रहा था. छत्रपाल जमीन के किराये को लेकर एक लाख पगड़ी और 10 हजार रुपये किराया देने के लिए कह रहा था, लेकिन नरेन्द्र इस बात पर राजी नहीं था. वह पांच हजार रुपये के हिसाब से किराया दे रहा था. इस बात को लेकर छत्रपाल ने जमीन खाली करने को कहा तो नरेन्द्र ने मना कर दिया. आरोप है कि इसी वजह से छत्रपाल ने ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी.
एक मनोज नाम का घायल व्यक्ति कुछ लोगों द्वारा सुबह लगभग साढ़े सात पौने आठ के आसपास लाया गया. उसका परीक्षण किया वह घायल था और मृत पाया गया. उसकी पीआई मैंने पुलिस को भेज दी छिबरामऊ थाने को और बाॅडी मोर्चरी में रखवा दिया है. पता चला है कि वह व्यक्ति मूलरूप से बेबर का रहने वाला था और छिबरामऊ के किसी होटल में काम करता था. बाकी पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा.
- डाॅ. बी. एस. मिश्रा, इमरजेन्सी मेडिकल ऑफिसर