उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, दहेज हत्या का आरोप

यूपी के कन्नौज में पति के साथ मायके से लौटी विवाहिता का उसके ही घर में फंदे से लटका हुआ शव मिला है. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

कन्नौज में फंदे से लटका हुआ मिला विवाहिता का शव.
कन्नौज में फंदे से लटका हुआ मिला विवाहिता का शव.

By

Published : Apr 23, 2020, 4:15 PM IST

कन्नौज:सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम नगला भूटा गांव में विवाहिता का शव दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटका मिला. मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाकर जांच शुरू करा दी है.

ग्राम नगला भूटा निवासी हरिओम की पत्नी का शव कमरे में दुपट्टे से फंदे पर लटकता हुआ मिला, जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक ससुरालीजन शव को फंदे से नीचे उतार चुके थे. रुचि की शादी 12 मई 2019 को हरिओम के साथ हुई थी. हरिओम गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता था.

पुलिस हिरासत में पति

लॉकडाउन के दौरान हरीओम पांच दिन पहले गुजरात से लौटकर पत्नी को मायके से बुला लाया था. वहीं मृतका के पिता संतराम निवासी गुबरिया ने दहेज की मांग पूरी न होने पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने मृतका के पति हरिओम पाल को हिरासत में ले लिया है.

फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

क्षेत्राधिकारी शिवकुमार ने बताया कि फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए साक्ष्य इकट्ठे कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details